न्यूजीलैंड ने भारत को 87 रन से पराजित कर पांचवा और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 4-0 से जीत ली. इस श्रृंखला का पांचवा और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium at Wellington) में 31 जनवरी 2014 को खेला गया.
श्रृंखला के अंतिम मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवरों में पांच विकेट पर 303 रन बनाए. इसके जबाब में मेहमान भारत टीम 49.4 ओवर में मात्र 216 रन ही बना सकी और उसके सभी विकेट और हो गए. इस मैच में 102 रन बनानेवाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
इस श्रृंखला में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व काइल मिल्स और भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी ने किया.
इस श्रृंखला का तीसरा एकदिवसीय मैच टाई रहा जो कि ऑकलैंड में खेला गया था.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय के दौरान 8000 एकदिवसीय रन पूरे करने वाले विश्व चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए.
भारतीय टीम को इस श्रृंखला में 4-0 से हार से पहले दक्षिण अफ्रीका में भी एकदिवसीय श्रृंखला में हार मिली थी. भारतीय टीम 2002-03 में न्यूजीलैंड से सात मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-5 से हार गई थी. भारत पिछली बार न्यूजीलैंड में 1975-76 और 1980-81 में एक भी मैच नहीं जीता था, दोनों श्रृंखला में टीम को 0-2 से हार मिली थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation