अमेरिका के तुलाने यूनिवर्सिटी (Tulane University) के वैज्ञानिकों ने जनवरी 2016 के अंतिम सप्ताह में न्यूरोकेमिकल एंडोमॉर्फिन के जरिये पहले से ज्यादा असरदार दर्द निवारक दवा बनाने की घोषणा की. इसे मॉर्फिन जितना प्रभावशाली बताया गया है. नई दवा की सबसे बड़ी खूबी इसका साइड इफेक्ट से छुटकारा और नशे की लत के खतरे से बचना है.
खोज से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य:
• विशेषज्ञों ने एंडोमॉर्फिन और मॉर्फिन का तुलनात्मक अध्ययन करने के साथ ही उसके प्रभावों व दुष्प्रभावों को भी सामने पेश किया है.
• पेप्टाइड आधारित यह दवा दर्द को खत्म करने में मॉर्फिन जितनी ही कारगर है.
• वैज्ञानिकों ने चूहों पर इसका सफल परीक्षण किया. दो साल के अंदर इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की योजना है.
विदित हो कि दर्द निवारक अफीम आधारित दवा भी असरदार होती हैं, लेकिन उससे नशे की लत लग जाती है. इसके साथ ही इसके ओवरडोज से सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ती है. इतना ही नहीं इससे न्यूरॉन में गड़बड़ी और श्वसन संबंधी गंभीर समस्याएं भी हो जाती हैं. नई दवा से इस तरह के दुष्प्रभावों से बचा जा सकेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation