न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने 8 फरवरी 2016 को एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने इस संबंध में 22 दिसम्बर 2015 को घोषणा की थी.
ब्रैंडन बैरी मैक्कुलम
• उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 20 वर्ष की आयु में 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में की थी. वर्ष 2016 में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेलते हुए संन्यास लिया.
• उन्होंने टेस्ट मैचों में वर्ष 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पदार्पण किया. उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं. अभी वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेंगे.
• उन्होंने कुल 260 एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 6083 रन बनाये. इसमें 5 शतक एवं 31 अर्धशतक शामिल हैं.
• मैक्कुलम ने वनडे करियर में 200 छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने 262 कैच और 15 स्टंप भी किए.
• वे ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 71 ट्वेंटी-20 मैचों में 2140 रन बनाये.
• वे वर्ष 2015 में खेले गये विश्व कप मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान थे लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता.
• उन्हें वर्ष 2014-15 के सर रिचर्ड हेडली मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.
• उन्हें वर्ष 2008 और 2015 में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के अल्मनेक प्लेयर ऑफ़ द इयर के रूप में चयनित किया गया.
• वर्ष 2010 में वे आईसीसी ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल परफॉरमेंस ऑफ़ द इयर से पुरस्कृत किये गये.
• वर्ष 2015 में उन्हें आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation