भारतीय खिलाड़ी पंकज ऑडवाणी ने 29 जून 2014 को अपना पहला आईबीएसएफ 6-रेड वर्ल्ड स्नूकर खिताब मिस्र के शर्म अल शेख में जीता. उन्होंने फाइनल में पोलैंड के केसपर फ्लिपिक को हराया, जो एक घंटो तक चला.
इस जीत ने ऑडवाणी को स्नूकर और बिलियर्ड के शॉर्ट और लांग दोनो प्रारुपों का खिताब जीतने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बनने में मदद की. यह ऑडवाणी का पहला आईबीएसएफ 6- रेड वर्ल्ड और कुल मिलाकर नौवां खिताब था. यह खिताब जीतने के बाद ऑडवाणी इस वर्ग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
पंकज ऑडवाणी
• पंकज ने अपना पहला खिताब 18 वर्ष की आयु में जीता था और स्नूकर और बिलियर्डस दोनों वर्गों में खिताब जीतने वाले पहले एशियाई हैं.
• पंकज राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान से सम्मानित होने वाले सबसे युवा भारतीयों में से हैं.
• पंकज को अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation