पंजाब ने आईएचएफ फेडरेशन कप हॉकी टूर्नामेंट 2013 का खिताब 28 जुलाई 2013 को जीता. नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पंजाब ने उत्तर प्रदेश को पेनल्टी शूट आउट में 5-4 से पराजित किया.
पंजाब और उत्तर प्रदेश दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट किया गया. उत्तर प्रदेश ने 45वें मिनट में दिवाकर राम के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से बढ़त बनाई. हालांकि पंजाब ने 51वें मिनट में ही गोल कर बराबरी कर ली. उसकी तरफ से यह गोल राजिन खांडुलना ने किया.
पंजाब की तरफ से अजय कुमार, परविंदर सिंह, लखविंदर सिंह और अजित पंडित ने पेनल्टी स्ट्रोक्स को गोल में बदला, जबकि अमनदीप सिंह चूक गए थे.
उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिंदर सिंह और सरबजीत सिंह पेनल्टी पर गोल नहीं कर पाए. जगवंत सिंह, प्रमोद कुमार और दिवाकर राम शूटआउट में गोल करने में सफल रहे.
विदित हो कि 23 से 28 जुलाई 2013 तक नई दिल्ली स्थित शिवाजी स्टेडियम में फेडरेशन कप हॉकी प्रतियोगिता 2013 का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) के तत्वावधान में हरियाणा हॉकी संघ तथा दिल्ली और जिला हॉकी संघ के सहयोग से किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation