अमेरिका की आईटी कंपनी आइगेट (iGATE) ने भारत की छठी सबसे बड़ी आईटी कंपनी पटनी (Patni) का 63 फीसदी शेयर 10 जनवरी 2011 को ख़रीदा. आइगेट ने पटनी के तीन प्रवर्तकों नरेंद्र, गजेंद्र और अशोक पटनी की कंपनी में 45.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जबकि निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक की 17.4 फीसदी हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण किया. पटनी और आइगेट के बीच यह सौदा 1.22 अरब डॉलर का हुआ.
भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के अनुसार आइगेट की सहायक इकाइयों को आम शेयरधारकों से पटनी की 20.6 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाना अनिवार्य है. सेबी के नियमानुसार आइगेट इस खुली पेशकश लाने पर योजना बना रही है.
आइगेट ने पटनी के अधिग्रहण के बावजूद इसका नाम नहीं बदलने का फैसला किया, क्योंकि पटनी अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है.
पटनी का गठन वर्ष 1978 में हुआ था. यह मुख्य रूप से बीमा, दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र को सॉफ्टवेयर सेवा उपलब्ध कराती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation