भू-विज्ञानी देवेंद्र लाल का अमेरिका के सान डिआगो में 1 दिसंबर 2012 को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. वह कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के समुद्र विज्ञान संस्थान में अतिथि प्राध्यापक थे.
• देवेंद्र लाल वर्ष 1972 से वर्ष 1983 तक फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी अहमदाबाद के निदेशक रहे.
• वर्ष 1971 में देवेंद्र लाल को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया.
• वर्ष 1967 में देवेंद्र लाल ने सीएसआईआर-शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार जीता.
• देवेंद्र लाल ने नासा ग्रुप अचीवमेंट पुरस्कार जीता.
• देवेंद्र लाल ने रॉयल स्वीडिश एकेडमी का हैंस पीटरसन मेडल भी जीता.
• देवेंद्र लाल 20 वर्ष की उम्र में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च से जुड़ गए थे.
• 14 फरवरी 1929 को जन्मे देवेंद्र लाल ने भारत में कई संस्थानों के अहम पदों पर रहते हुए भूगर्भ विज्ञान के क्षेत्र में उपयोगी कार्य किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation