ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कजाकिस्तान में विश्व के 6 प्रमुख देशों के साथ ईरान की दो दिन की बातचीत बिना किसी समझौते के 6 अप्रैल 2013 को समाप्त हो गई. बातचीत के बाद यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन के अनुसार, किसी भी पक्ष के रवैये में कोई परिवर्तन नहीं आया है. प्रतिबंधों में ढील देने के लिए ईरान से अति संवेदनशील परमाणु गतिविधियां रोकने का निर्देश दिया गया, जबकि ईरान का दावा है कि वह शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए ऐसा कर रहा है.
विदित हो कि ईरान इस मुद्दे पर 6 देशों के समूह के साथ बातचीत कर रहा है. इन 6 देशों में सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य- अमरीका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस के अलावा जर्मनी भी शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation