भारतीय मूल के परविंदर सिंह बट्ट ने 22 मई 2015 को ब्रिटेन स्थित वोकिंघम शहर के मेयर का पद ग्रहण किया. वे इस पद को संभालने वाले सिख मूल के पहले व्यक्ति हैं.
वोकिंघम शहर दक्षिण-पूर्व ब्रिटेन के बर्कशायर में स्थित है. परविंदर इससे पहले शहर के उप-मेयर भी रह चुके हैं. कंजरवेटिव पार्टी के पार्षद परविंदर मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं.
उलेकरिन क्लार्क का स्थान लेने वाले परविंदर वर्ष 2017 तक इस पद पर बने रहेंगे. पंजाब के किसान परिवार में जन्में परविंदर ने नतीजों की घोषणा के उपरांत क्लार्क का धन्यवाद दिया और अपने कर्तव्यों को सत्यनिष्ठा के साथ पूरा करने का वचन भी दिया.
विदित हो कि सिख समुदाय का कोई भी व्यक्ति अब तक ब्रिटेन के किसी भी शहर का मेयर नहीं बन सका था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation