पश्चिम बंगाल सरकार और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने 20-25 फरवरी 2014 के मध्य सुरक्षित पीने के पानी और स्वच्छतापूर्ण आदतों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए एक अभियान चलाया.
इस अभियान का लक्ष्य दूर दराज बस्तियों में पानी की आपूर्ति की मांग में सुधार करना है और धीरे-धीरे 2020 तक सभी तक पानी पहुचाना था. सप्ताह भर तक चले इस अभियान को सभी जिलों, ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में 20 से 25 फरवरी के मध्य चलाया गया.
इसमें लोगों को जागरुक करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में ग्राम मेला के दौरान विभिन्न मनोरंजन गतिविधिया जैसे- नुक्कड़ नाटक, जादू शो, कठपुतली शो, प्रेरक गीतों, स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रदर्शन जैसी गतिविधियां आयोजित की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation