पांच राज्यों-पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तरप्रदेश महाराष्ट्र और बिहार में लोकसभा की चार और विधानसभा की 6 सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम 5 जून 2013 को घोषित कर दिया गया. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा की दो सीटों-पोरबंदर और बनासकांठा का उपचुनाव जीत लिया हैं. ये दोनों सीटें पहले कांग्रेस के पास थीं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विठ्ठल रदाड़िया ने पोरबंदर सीट कांग्रेस के वीनूभाई अमीपारा को पराजित कर और भाजपा के ही हरिभाई चौधरी ने बनासकांठा लोकसभा सीट कांग्रेस की उम्मीदवार कृष्णा बेन मुकेश कुमार गड़वी को पराजित कर जीती. भाजपा गुजरात की जैतपुर, लिमड़ी, धौरजी और मोरवा हाद्फा विधानसभा सीटों पर भी विजयी रही. भाजपा ने गुजरात की सभी 6 सीटें (लोकसभा -2, विधानसभा-4) कांग्रेस से छीनीं.
पश्चिम बंगाल में हावड़ा लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी को विजय मिली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार को हराया.
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह महाराजगंज लोकसभा सीट से निर्वाचित घोषित किए गए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को एक लाख सैंतीस हजार से अधिक मतों से हराया.
उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने हंडिया विधानसभा की सीट पर जीत ली.
कांग्रेस ने केवल महाराष्ट्र में यवतमाल विधानसभा सीट ही जीत पाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation