कोवलम बीच (तिरूवनंतपुरम): तमिलनाडु के प्रतियोगी केरल के तिरूवनंतपुरम के कोवलम बीच पर हुई पहली राष्ट्रीय सर्फिंग और स्टैंड अप पैडल प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहे.
केरल स्थित तिरूवनंतपुरम के कोवलम बीच पर पहली राष्ट्रीय सर्फिंग और स्टैंड अप पैडल प्रतियोगिता (स्पाइस कोस्ट ओपन 2013) 5 मई 2013 को सम्पन्न हुई. तमिलनाडु के प्रतियोगी कोवलम बीच पर हुई पहली राष्ट्रीय सर्फिंग और स्टैंड अप पैडल प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहे. तीन दिन (3 मई से 5 मई 2013) तक चली इस प्रतियोगिता में देश विदेश के 100 से ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने किया था.
इस प्रतियोगिता का आधिकारिक नाम स्पाइस कोस्ट ओपन 2013 है. इस खेल हेतु भारत में आधिकारिक रूप से आयोजित की गई यह पहली प्रतिस्पर्धा है. इसका आयोजन राज्य पर्यटन विभाग के सहयोग से सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) ने किया जो की इंटरनेशनल सर्फिंग एसोसिएशन (आईएसए) से मान्याता प्राप्त है. सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) की स्थापना वर्ष 2011 में की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation