भारत व चीन के मध्य पांचवी सामरिक वार्ता 20 अगस्त 2013 को नई दिल्ली में संपन्न हुई. भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव सुजाता सिंह और चीन के पक्ष का नेतृत्व उप विदेश मंत्री लियू जेनमिन ने किया. वार्ता के अतिरिक्त चीन के उप विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री से भी मुलाकात की.
पांचवी सामरिक वार्ता में दोनो देशों के बीच व्यापार व निवेश को बढ़ाने, भारत के बढ़ते वित्तीय घाटे और सीमावर्ती क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई.
भारत-चीन के बीच 5वीं सामरिक वार्ता के दौरान दोनो पक्षों के मध्य चीन के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के बाद हुए द्विपक्षीय समझौतों की प्रगति पर भी विचार विमर्श भी किया गया. इसके साथ-साथ, इस वर्ष के अंत में भारत के प्रधानमंत्री की चीन यात्रा की संभवानाओं पर भी चर्चा हुई.
इस वार्ता के दौरान छठीं भारत-चीन सामरिक वार्ता को बीजिंग (चीन) में आयोजित किये जाने पर भी सहमति हुई, हालांकि इसके लिए उपयुक्त तिथि की घोषणी अभी की जानी है.
भारत-चीन पांचवी सामरिक वार्ता के दौरान विचार-विमर्श किये गए अन्य बिंदु-
• दोनो देशों के मध्य सीमा पार नदी जल के उपयोग पर सूझबूझ बढ़ाना
• भारत के विदेश व्यापार में बढ़ते घाटे एवं भारतीय अर्थव्यवस्था की कठिन परिस्थितियों से निपटने हेतु द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देना
• भारत-चीन सीमा रेखा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति-प्रशांति कायम रखने के उपाय
• जन-संपर्क एवं सांस्कृति सहयोग को बढ़ावा देना
• वैज्ञानिक एवं प्रद्यौगिकीय सहयोग का विस्तार करना
• बीसीआईएम आर्थिक सहयोग की क्षमता तथा संभावना
• ब्रिक्स देशों की रूपरेखा में संभावित सहयोग
• एशिया-प्रशांत क्षेत्र में खुली, व्यापक और पारदर्शी संरचना सुनिश्चित करने के उपाय
• वर्ष 2014 व उसके उपरांत अफगानिस्तान के प्रति दृष्टिकोष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation