पालनवाला सेक्टर–भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर को जाने वाली सुरंग को खोजा
भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पालनवाला सेक्टर में 23 अगस्त 2014 को एक सुरंग का पता लगाया. यह सुरंग अभी अधूरी है और यह पाक अधिकृत कश्मीर से इलाके को जोड़ती है.
सुरंग भारतीय सीमा के भीतर 50 मीटर तक बनाई जा चुकी थी और यह करीब ढाई फीट चौड़ी और साढ़े तीन फीट ऊंची थी. भारी बारिश के कारण इलाके की जमीन घंसने की वजह से सुरंग का पता भारतीय सेना को नियमित पेट्रोलिंग के दौरान चला.
यह उसी इलाके में पाया गया जहां 22 जुलाई 2014 को भारतीय सीमा में 700 मीटर अंदर आ चुके घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गई थी. इससे पहले जून 2012 में जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले में 300 मीटर लंबी सुरंग मिली थी. यह सुरंग भी जमीन के धंसने की वजह से मिली थी और उसमें से भी बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation