पाकिस्तान ने 15 दिसम्बर 2015 को 'शाहीन 1-ए' प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया. प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण का उद्देश्य उसकी विभिन्न डिजाइन और तकनीकी मानदंडों का सत्यापन करना था. 'शाहीन 1-ए' 900 किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम है.
इसका परीक्षण स्ट्रेटजिक प्लान डिविजन और स्ट्रेटजिक फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों और सामरिक संगठनों के इंजीनियरों की मौजूदगी में अरब सागर में किया गया.
शाहीन 1-ए के बारे में-
- शाहीन 1-ए का कोड नाम हत्फ-चतुर्थ शाहीन है.
- यह भूमि आधारित मध्यम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक सुपरसोनिक मिसाइल है.
- इसे संयुक्त उद्यम नेस्कॉम और नेशनल डिफेंस द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.
- इसका नाम पाकिस्तान के पहाड़ों में पाए जाने फाल्कन की एक प्रजाति नस्ल के नाम पर नामित किया गया है.
- पाकिस्तान की शाहीन 1-ए और शाहीन 1 दोनों मिसाइल संयुक्त राज्य अमेरिका की पर्शिंग 1 और पर्शिंग 1 ए मिसाइलों के समकक्ष हैं.
- यह शाहीन 1 का एक उन्नत संस्करण है और बेहतर सटीकता के साथ अपने मिशन को अंजाम दे सकती है. शाहीन 1-ए की क्षमता शाहीन 1 की दोगुना है.
- डीएसआई प्रौद्योगिकी की इस मिसाइल को हथियार से लैस किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation