अमेरिकी थिंक टैंक द्वारा जारी एक रिपोर्ट (बुलेटिन ऑफ एटोमिक साइंटिस्ट्स) के अनुसार, पाकिस्तान वर्ष 2025 तक पांचवीं सबसे बड़ी परमाणु ताकत बन सकता है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार संपन्न पांचवां सबसे बड़ा देश बनने की राह पर है.
शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट के अनुसार, एक दशक में पाकिस्तान के परमाणु जखीरे में 250 आयुधों की वृद्धि होने का अनुमान है. बुलेटिन ऑफ एटोमिक साइंटिस्ट्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अक्टूबर 2015 की अमेरिका यात्रा के दौरान ‘पाकिस्तान न्यूक्लियर फोर्सेज 2015’ विषय पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि, ‘पाकिस्तान के पास 110 से 130 परमाणु आयुधों का जखीरा है. वर्ष 2011 में 90 से 110 आयुध होने का आकलन किया गया था और इसलिए उसमें वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘कई आपूर्ति प्रणालियों के विकासरत होने, चार प्लूटोनियम उत्पादन रियेक्टर और साथ ही कई यूरेनियम प्रतिष्ठान होने के साथ अगले 10 सालों में पाकिस्तान के परमाणु आयुधों के जखीरे में वृद्धि होने की संभावना है.
हैन्स एम क्रिस्टेनसेन और रॉबर्ट एस नोरिस द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के परमाणु शस्त्रागार में कितनी वृद्धि होती है यह भी पाकिस्तान के प्रदर्शन को प्रभावित करेगा. पिछले 20 सालों में पाकिस्तान के प्रदर्शन और उसके वर्तमान एवं प्रत्याशित हथियार विकास को ध्यान में रखते हुए क्रिस्टेनसेन और नोरिस का आकलन है कि 2025 तक पाकिस्तान के परमाणु आयुधों की संख्या 220 से 250 तक हो सकती है जिससे वह परमाणु हथियार संपन्न दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश बन जाएगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation