वर्ष 2011 को पिछले 161 वर्षों में 10वां सबसे गर्म वर्ष घोषित किया गया. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO: World Meteorological Organization, डब्ल्यूएमओ) का यह आंकड़ा नवंबर 2011 के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया.
वर्ष 1850 से लेकर वर्ष 2011 तक यानी कुल 161 वर्षों में प्रत्येक वर्ष वैश्विक तापमान में वृद्धि को इस रिपोर्ट का आधार माना गया. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 में वैश्विक तापमान के औसत में 0.36 डिग्री सेंटीग्रेट की वृद्धि हुई है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार नासा के थर्मल सेटेलाइट इमेज की मदद से 1981 से 2008 के बीच आर्कटिक में बर्फ की स्थिति भी देखी गई. इसमें ध्रुवीय क्षेत्र में बर्फ की स्थिति में कमी आई है.
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO: World Meteorological Organization, डब्ल्यूएमओ) के विभिन्न आंकड़ों के अनुसार 1961 से 1990 का वैश्विक औसत तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड था. जबकि वर्ष 1997 से 2011 के 15 सालों की अवधि में 13 सबसे गर्म साल रहे. जनवरी से अक्टूबर 2011 के बीच वैश्विक तापमान 14.36 रिकॉर्ड किया गया.
विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा वर्ष 2011 में सबसे ज्यादा गर्म मौसम रूस का रहा. ऑस्ट्रेलिया में भी तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. अमेरिका में भी पिछले 140 वर्षों के दौरान सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation