पुणे की 33 वर्षीय सुचेता कदेथांकर गोबी रेगिस्तान (1623 किमी) पार करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई. उन्होंने 60 दिन के इस अभियान के नौ दिन पहले ही 15 जुलाई 2011 को लक्ष्य प्राप्त कर लिया. सुचेता कदेथांकर गोबी ने रिप्ले डेवनपोर्ट के नेतृत्व में 25 मई 2011 को 13 सदस्यीय टीम के साथ मंगोलिया के उत्तर में स्थित खोंगोर्न से अभियान शुरू किया. इस टीम के छह सदस्यों ने घायल होने या किसी अन्य कारण से अभियान को बीच में ही छोड़ दिया, केवल सात सदस्य ही लक्ष्य तक पहुंचे. इस टीम में ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की दो महिलाएं सुचेता के साथ थी. अभियान में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, हांगकांग और सिंगापुर के सदस्य शामिल थे.
विदित हो कि 1623 वर्ग किमी में फैला गोबी रेगिस्तान एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का पांचवां बड़ा मरुस्थल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation