पुर्तगाल के प्रधानमंत्री जोस सोक्रेट्स ने 23 मार्च 2011 को अपने पद से इस्तीफा दिया. पुर्तगाल की संसद में मितव्ययता के प्रावधान लागू करने के लिए पेश किए गए एक प्रस्ताव के नामंजूर होने के बाद जोस सोक्रेट्स ने अपना इस्तीफा पुर्तगाल के राष्ट्रपति अनिबल कवाको सिल्वा को सौंपा.
जोस सोक्रेट्स 12 मार्च 2005 से पुर्तगाल के प्रधानमंत्री के पद पर थे. उनका पूरा नाम जोस सोक्रेट्स कार्वाल्हो पिंटो डी सूजा है. वर्ष 2004 में जोस सोक्रेट्स पुर्तगाल के युवा व खेल मंत्री थे, जब यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन पुर्तगाल में किया गया था.
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री जोस सोक्रेट्स पुर्तगाल की सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव भी हैं. ज्ञातव्य हो कि पुर्तगाल की 230 सदस्यीय संसद में सोशलिस्ट पार्टी के केवल 97 सदस्य हैं. और मितव्ययता प्रावधान प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ सोशलिस्ट पार्टी के सांसदों ने ही मतदान किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation