पुलित्जर पुरस्कार विजेता कवि गॉलवे किंनेल की ल्यूकेमिया से जूझने के बाद वरमोंट में 29 अक्टूबर 2014 को निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.
कवि गॉलवे किंनेल के बारें में
- प्रोविडेंस, रोडे द्वीप में जन्मे गॉलवे किंनेल ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
- गॉलवे किंनेल ने द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका नौसेना में सेवा की. गॉलवे ने वियतनाम युद्ध का विरोध किया और नागरिक अधिकार संगठन कोर (Congress of Racial Equality नस्लीय समानता के लिए कांग्रेस) हेतु क्षेत्र कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया.
- गॉलवे वरमोंट और न्यूयॉर्क शहर दोनों के बीच अपना समय व्यतीत किया, वह न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में रचनात्मक लेखन कार्यक्रम के निदेशक थे.
- गॉलवे किंनेल ने कविता की अपनी पहली पुस्तक ‘व्हाट ए वर्ल्ड इट वाज’ वर्ष 1960 में 32 वर्ष की आयु में प्रकाशित की.
- उनकी अन्य पुस्तकों में बॉडी रैग्ज़, मोर्टल एक्ट्स, मोर्टल वर्ड्स, थे पस्त एंड स्ट्रोंग इज योर होल्ड आदि सम्मिलित हैं.
- गॉलवे किंनेल के चयनित कविता संग्रह को वर्ष 1983 में पुलित्जर पुरस्कार मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation