रूबी जुबली का 40वां वार्षिक संस्करण (रेल पटरियों का डिजाइन, निर्माण एवं रखरखाव): एमएम अग्रवाल
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे ने रूबी जुबली के 40वें वार्षिक संस्करण (रेल पटरियों का डिजाइन, निर्माण एवं रखरखाव) पुस्तक का नई दिल्ली में 13 नवम्बर 2013 को विमोचन किया. इस पुस्तक को मशहूर सिविल इंजीनियर एमएम अग्रवाल ने लिखा है, जो भारतीय रेलवे में 33 वर्षो की सेवा के बाद चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत हुए.
रूबी जुबली
यह पुस्तक वर्ष 1973 में लिखी गई थी और यह इसका 19वां संशोधित संस्करण है. यह पुस्तक प्रत्येक दूसरे वर्ष संशोधित की जाती है और इसमें रेल पटरियों के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर होने वाले तकनीकी विकासों को भारतीय रेलवे के संदर्भ में समाहित किया जाता है. इस पुस्तक में 30 अद्यतन खंड है.
इस पुस्तक में रेल पटरियों के निर्माण, उनके डिजाइन एवं रखरखाव का पूरा ब्यौरा है और यह रेल पटरियों से जुड़े इंजीनियरों, विशेषज्ञों एवं रखरखाव से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों के लिए एक तरह से बाइबिल है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation