‘हाउ नेबर्स कंवर्ज, द पॉलिटिक्स एंड इक्नॉमिक्स ऑफ रिजनेल्जिम’: आईपी खोसला
भारत के उप राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने पुस्तक ‘हाउ नेबर्स कंवर्ज, द पॉलिटिक्स एंड इक्नॉमिक्स ऑफ रिजनेल्जिम’ (‘How Neighbours Converge, The Politics and Economics of Regionalism’) का विमोचन 12 मई 2014 को किया. यह पुस्तक अफ़ग़ानिस्तान में भारत के राजदूत आईपी खोसला (I. P. Khosla) द्वारा लिखी गई है.
‘हाउ नेबर्स कंवर्ज, द पॉलिटिक्स एंड इक्नॉमिक्स ऑफ रिजनेल्जिम’ में लेखक द्वारा क्षेत्रीयता की व्याख्या की गई है और वर्ष 1945 के बाद के वर्षों में प्रतिपादित विभिन्न आर्थिक सिद्धांतों, आदर्शों तथा अन्य सिद्धांतों पर जोर दिया गया है.
लेखक द्वारा इस पुस्तक में क्षेत्रीय सहयोग के तीन महत्वपूर्ण प्रयासों यथा यूरोपीय संघ, सार्क, और आसियान पर इस आशा से विस्तृत चर्चा की गई कि इनसे अनेक सिद्धांत उभरकर आयेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation