पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी अरविंद गुप्ता को 4 अगस्त 2014 को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया.
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद वर्ष 1973 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी नेहचल संधू के इस्तीफे के बाद रिक्त हो गया था जिन्हें यूपीए शासन के दौरान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था.
अरविंद गुप्ता राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससी) के सचिव के रुप में भी कार्य करेंगे, यह संस्था भारत सरकार के राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक सुरक्षा चिंताओं के सुझाव हेतु सलाहकार के रुप में कार्य करती है.
अरविंद गुप्ता को पुनः रोजगार और अनुबंध के आधार पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. श्री गुप्ता वर्तमान में रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के महानिदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं.
अरविंद गुप्ता के बारे में
श्री गुप्ता 1979 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं जो वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने वर्ष 2012 में आईडीएसए के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था. आईडीएसए में शामिल होने से पहले वह वर्ष 1999 से 2007 तक एनएससीएस में संयुक्त सचिव के रूप में काम किया.
अरविंद गुप्ता ने के सुब्रह्मण्यम की अध्यक्षता में कारगिल समीक्षा समिति के साथ काम किया और सशस्त्र घुसपैठ को रोकने के लिए सलाह दी. केंद्रीय विदेश मंत्रालय में कार्य करते हुए, अरविंद गुप्ता ने मास्को, लंदन और अंकारा में राजनयिक के रुप में कार्य किया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation