मुंबई के पूर्व रणजी क्रिकेटर विश्वनाथ रामचंद्र बोंद्रे का 8 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे.
विश्वनाथ रामचंद्र बोंद्रे से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• विश्वनाथ रामचंद्र बोंद्रे मध्यम गति के गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज रहे.
• वह मुंबई के लिये आठ मैच खेले.
• वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रमाकांत देसाई के साथ एससीसी, शिवाजी पार्क जिमखाना और मुंबई (तब बाम्बे) के लिए खेलते थे.
• विश्वनाथ रामचंद्र बोंद्रे वह जिन सभी पांच सालों में मुंबई के लिये खेले थे, टीम रणजी ट्राफी चैम्पियन रही थी.
• विश्वनाथ रामचंद्र बोंद्रे ने 28 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 638 रन बनाये थे, जिसमें 71 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने 40 विकेट भी लिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation