पूर्व क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र को एक पारी और 20 रन से हराकर प्रथम बार दलीप ट्रॉफी जीता. पूर्व क्षेत्र ने पहली पारी में 237 रन की बढ़त हासिल की थी. मध्य क्षेत्र के बल्लेबाज दूसरी पारी में नौ विकेट पर 217 रन ही बना सके. मध्य क्षेत्र के बल्लेबाज विनीत सक्सेना अंगुली में चोट के कारण दूसरी पारी में खेल नहीं पाए. इस तरह 14 फरवरी 2012 को मध्य क्षेत्र एक पारी और 20 रन से हार गई.
पूर्व क्षेत्र के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को पहली पारी में शतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी 2011-12 का फाइनल मैच खेला गया. पूर्व क्षेत्र और मध्य क्षेत्र ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच क्रमशः उत्तर क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र को हराकर जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation