25 दिसंबर: सुशासन दिवस
भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मददिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर जनता के लाभ के लिए निम्नलिखित नई योजनायें शुरू की गईं.
• संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वंचित ग्रामीण आबादी को ई-सेवायें उपलब्ध कराने के लिए रियल टाइम इंफार्मेशन सिस्टम आधारित इंटरनेट- ज्ञानसेतु सहित नई सेवायें और तकनीक की शुरूआत की.
• नागरिक उड्यन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अपने मंत्रालय के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए ई-प्रशासन का उद्घाटन किया.
• विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने मौसम से जुड़ी सूचनाएं देने के लिए एस.एम.एस सेवा का शुभारम्भ किया.
• पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में पांच किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री की शुरूआत की. इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि पांच किलोग्राम का सिलेण्डीर बाजार मूल्य पर पेट्रोल पंपो और अन्य दुकानों पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी पर रोक भी लगेगी.
• स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने वर्ष 2020 तक सभी बच्चों को पूर्ण टीकाकारण योजना के अंतर्गत लाने के लिए ‘मिशन-इंद्रधनुष’ की शुरूआत की.
• ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सुशासन दिवस को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation