Former European heavyweight boxing champion Sir Henry Cooper has died. पूर्व यूरोपीयन हेवीवेट मुक्केबाजी चैम्पियन सर हेनरी कूपर का 1 मई 2011 को निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. सर हेनरी कूपर को दो बार (वर्ष1967 और 1970) मुक्केबाजी जगत का बीबीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (BBC Sports Personality of the Year) चुना गया. ब्रिटेन की महारानी ने वर्ष 1969 में उन्हें ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) और वर्ष 2000 में नाइटहुड (सर) की उपाधि से प्रदान की. पूर्व ब्रिटिश, यूरोपियन और राष्ट्रमंडल चैंपियन सर हेनरी कूपर ने अपने जीवन में कुल 55 मुकाबले लड़े जिसमें 15 बार हारे. वह कभी भी विश्व चैम्पियन नहीं बन सके.
लंदन में जन्मे हेनरी 1960 में आयोजित एक गैर खिताबी मुकाबले में मोहम्मद अली से हार गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation