पूर्वी दिल्ली निगम के तहत आने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों द्वारा मिलजुल कर वार्ड की सफाई हेतु चलाए गए अभियान के परिणामस्वरूप पूर्वी दिल्ली की महापौर डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने 16 नवंबर 2012 को पार्षदों सहित अन्य लोगों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त एसएस यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा 22 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2012 तक चलाए गए विशेष स्वच्छता-सह-सफाई अभियान के सफल आयोजन हेतु पुरस्कार वितरण समारोह पूर्वी निगम मुख्यालय में आयोजित किया गया.
सम्मान के दौरान सबसे स्वच्छ वार्ड होने का गौरव वार्ड नं. 227 को प्राप्त हुआ, जबकि वार्ड नं. 237 व 265 को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सर्वाधिक अनुशासित वार्ड की श्रेणी में वार्ड नं. 213 को प्रथम पुरस्कार मिला. वार्ड नं. 241 व 251 को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. श्रेष्ठ पथ प्रकाश के लिए वार्ड नं. 220 को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि वार्ड नं. 270 व 234 को क्रमश: द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए. नागरिक भागीदारी हेतु प्रथम पुरस्कार वार्ड नं. 246 को दिया गया. वार्ड नं. 271 व 253 को क्रमश: द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए. मच्छर उत्पत्ति की रोकथाम के प्रयासों के लिए वार्ड नं. 228 को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वार्ड नं. 217 व 224 को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए. बेहतर रखरखाव पार्क में वार्ड नं. 257 को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वार्ड नं. 256 व 239 को द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया. सर्वाधिक बेहतर वार्ड का प्रथम पुरस्कार वार्ड नं. 260 को दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation