अमेरिकी भूवैज्ञानिकों द्वारा पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाले तत्व ‘ब्रिजमेनाइट’ की खोज की. कई तत्वों के निष्कर्षण के बाद अमेरिकी वैज्ञानिकों की टीम ने इस तत्व का नाम ब्रिजमेनाइट रखा.
इस तत्व का नाम 1946 में भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भौतिक विज्ञानी पर्सी ब्रिजमैन के नाम पर रखा गया है. पर्सी ब्रिजमैन ने उच्च दबाब क्षेत्र वाले विभिन्न भू-संरचनाओं की प्रक्रिया को समझने में मदद की थी.
अंतरराष्ट्रीय मॉयनोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार किसी भी नए खोजे गए तत्व का औपचारिक नाम नही रखा जाता. अब तक इस खनिज को कैल्सियम टिटैनियम ऑक्साइड वाले पेरोव्स्काइट से जाना जाता रहा है, क्योंकि इंटरनेशनल मॉयनोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार किसी खनिज को तब तक पृथक नाम नहीं किया जा सकता जब तक कि उसकी जांच के लिए उसका पर्याप्त नमूना नहीं मिल जाता. अमेरिकी भूवैज्ञानिकों के एक दल ने उल्कापिंड से अध्ययन के लिए पर्याप्त मात्रा में इस तत्व का नमूना करने के बाद आधिकारिक तौर पर इसका नाम ब्रिजमेनाइट दिया.
ब्रिजमेनाइट-
• ब्रिजमेनाइट पृथ्वी की भीतरी परत की 70 प्रतिशत मात्रा में तथा 38 प्रतिशत पृथ्वी की कुल अवयवों से बना है.
• यह उच्च घनत्व वाले मैग्नीशियम आयरन सिलिकेट से बना है.
• पृथ्वी के केंद्र की ओर 670 किलोमीटर गहराई से भीतरी परत शुरू होती है और इतनी अधिक गहराई के कारण ही वहां मौजूद इस तत्व का नमूना मिलना बेहद कठिन था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation