दूरसंचार पेटेंट उल्लंघन के लिए एरिक्सन ने 26 फ़रवरी 2015 को एप्पल पर मुकदमा दायर किया.
एरिक्सन ने एप्पल के खिलाफ दो शिकायतें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग (आईटीसी) और सात शिकायतें संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास की जिला न्यायालय में दायर की.
एरिक्सन का आरोप है की एप्पल के आई फ़ोन और आई पैड्स ने एरिक्सन के लगभग 41 पेटेंटो का उल्लंघन किया है.जो की एरिक्सन के नाम पर दर्ज हैं.
इन पेटेंटों में 2जी,4जी,एलटीई और सेमीकंडेकटर की डिजाइन,यूजर इंटरफ़ेस सॉफ्टवेर,और ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विषय शामिल हैं.
एरिक्सन का आरोप है की एप्पल द्वरा प्रयोग की जा रही तकनीक का उसके पास लाइसेंसे नहीं है और एप्पल द्वारा प्रयोग में लाई जा रही तकनीक एरिक्सन की है.
एरिक्सन और एप्पल के बीच लाइसेंस समझौता जनवरी 2015 में समाप्त हो चुका है.और एप्पल फ्रेंड(एफआरएएनडी) शर्तों पर नए लाइसेंसे लेने से मना कर चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation