पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) ने अमेरिका की कंपनी यूनाइटेड एलएनजी (United LNG) के साथ 20 वर्षों की दीर्घावधि हेतु समझौता किया है, जिसके तहत पेट्रोनेट एलएनजी को 4 एमएमटीपीए गैस की आपूर्ति की जानी है. पेट्रोनेट एलएनजी ने यह जानकारी 25 अप्रैल 2013 को दी.
यूनाइटेड एलएनजी और फ्रीपोर्ट मैकमोरैन एनर्जी (Freeport McMoRan Energy) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एनर्जी हब से यह आपूर्ति की जानी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation