अमेरिका की प्रतिष्ठित साप्ताहिक पत्रिका टाइम ने वेटिकन सिटी की विख्यात कैथोलिक चर्च के पोप ‘पोप फ्रांसिस’ को वर्ष 2013 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी सीआइए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन दूसरे स्थान पर रहे. टाइम पत्रिका ने पोप फ्रांसिस को ‘आम लोगों का पोप’ की उपाधि से संबोधित किया. पोप फ्रांसिस का मूल नाम जॉर्ज मारियो बार्गोग्लियो है. पोप फ्रांसिस यह सम्मान पाने वाले तीसरे पोप हैं, उनसे पहले 1962 में पोप जॉन XXIII तथा वर्ष 1994 में पोप जॉन पॉल II को चुना गया था.
विदित हो कि टाइम पत्रिका प्रत्येक वर्ष के अंत में किसी ऐसे व्यक्ति को पर्सन ऑफ द ईयर घोषित करते हुए एक आवरण कथा (कवर स्टोरी) वाला संस्करण निकलाती है, जिसका प्रभुत्व पिछले 12 महीनों के दौरान सर्वाधिक रहा हो.
टाइम पत्रिका के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने अपने नौ माह के कार्यकाल में वेटिकन सिटी की विख्यात कैथोलिक चर्च की कार्य-संबंधी विचारधारा में असाधारण ढंग से परिवर्तन किया है. पोप फ्रांसिस ने खुद को ग़रीबी, अमीरी, भूमंडलीकरण और अन्य अहम मुद्दों पर होने वाली बहसों को केंद्र में रखा. पोप फ्रांसिस इसी वर्ष 13 मार्च 2013 को कैथोलिक चर्च के 266 वें पोप चुने गए.
टाइम पत्रिका ने 'पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए नवंबर माह में 42 लोगों की सूची बनाई थी. इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेज़ोस और अभिनेत्री मिले साइरस एवं एडवर्ड स्नोडेन शामिल आदि थे. भारत की तरफ से गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी इस सूची में शामिल थे.
पोप फ्रांसिस से संबंधित तथ्य
• पोप फ्रांसिस का जन्म 17 दिसंबर, 1936 को अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ था.
• वे रसायन शास्त्र में डिग्री लेने के बाद 21 साल की उम्र में पादरी बने. 1958 में सोसाइटी ऑफ जीसस (जेसुईट) के पादरी बने.
• कैथोलिक चर्च के पोप बनने से पहले पोप फ्रांसिस ब्यूनस आयर्स के आर्कबिशप रह चुके थे.
• दक्षिण अमेरिका से चुने गए पिछले 1200 वर्षों में पहले गैर यूरोपीय पोप हैं.
• पोप फ्रांसिस द्वारा लिखी गयी पुस्तक “ओंन हैवेन एंड अर्थ” है यह पुस्तक स्पेनिश भाषा में है.
टाइम पत्रिका से संबंधित तथ्य
• टाइम पत्रिका की शुरुआत 1923 में ब्रेटन हैडेन और हेनरी लुके ने की थी.
• टाइम पत्रिका अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होती है.
• टाइम पत्रिका 1927 से हर वर्ष 'पर्सन ऑफ द ईयर' का चुनाव करती है.
• टाइम पत्रिका ने वर्ष 2012 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुना था.
• वर्तमान समय में टाइम पत्रिका की संपादक नैंसी गिब्स है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation