प्रधानमंत्री के परियोजना निगरानी समूह ने 4 लाख 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश वाली 128 परियोजनाओं को मंजूरी 10 नवम्बर 2013 को प्रदान की. प्रधानमंत्री के परियोजना निगरानी समूह ने इन परियोजनाओं में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी.
प्रधानमंत्री के परियोजना निगरानी समूह ने 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश वाली 94 परियोजनाओं से संबंधित सभी मुद्दों को सुलझा लिया.
इसके अलावा तेल, गैस, रेलवे, इस्पात, सड़क तथा राजमार्ग, जहाजरानी, नागर विमानन और खनन क्षेत्र से संबंधित 34 परियोजनाओं से जुड़े मुद्दे भी निपटा दिए गए.
विदित हो कि प्रधानमंत्री के परियोजना निगरानी समूह का गठन रुकी पड़ी बड़ी निवेश वाली परियोजनाओं की निगरानी के लिए किया गया था.
मंजूरी प्राप्त परियोजनाओं में से कुछ की सूची
• मुंबई हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के विकास के लिए 12000 करोड़ रुपये की परियोजना.
• स्टरलाइट एनर्जी की बिजली परियोजना के लिए 12000 करोड़ रुपये.
• अदानी पावर (मुंद्रा परियोजना का तीसरे चरण) की परियोजना हेतु 9900 करोड़ रुपये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation