प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन और तुर्की की दो दिवसीय यात्रा संपन्न

Nov 19, 2015, 15:02 IST

अपने पांच दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी ने जी -20 शिखर सम्मेलन इस्तांबुल तुर्की में हिस्सा लेने के साथ साथ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून, तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन और अन्य वरिष्ठ लोगों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवम्बर 2015 को दो देशों ब्रिटेन और तुर्की की यात्रा के बाद स्वदेश लौट आए.
12 नवम्बर से 16 नवम्बर के मध्य अपने पांच दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी ने जी -20 शिखर सम्मेलन इस्तांबुल तुर्की में हिस्सा लेने के साथ साथ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून, तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन और अन्य वरिष्ठ लोगों से मुलाकात की .
इस दौरान वे ब्रिटेन में (12-14 नवम्बर 2015) और तुर्की में (14-16 नवम्बर 2015) तक रुके.

ब्रिटेन यात्रा से सम्बंधित प्रमुख तथ्य

  • मोदी ने लंदन में डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर मेमोरियल का उद्घाटन किया तथा इसके अतिरिक्त
  • बसेस्वर प्रतिमा का लंदन में अनावरण
  • वेम्बली स्टेडियम, लंदन में भारतीय समुदाय को संबोधित
  • लंदन में गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की
  • बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मुलाकात की
  • 12 नवंबर, 2015 को मोदी  ब्रिटिश संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रमुख बने
  • मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता आयोजित की तथा लेबर पार्टी और विपक्ष के नेता से मुलाकात की.
  • उन्होंने ब्रिटेन-भारत सीईओ फोरम में भाग लिया
  • लंदन के ट्रेजरी क्वारडेंगल में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया
  • भारत की टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) संयंत्र का दौरा किया

तुर्की यात्रा से सम्बंधित प्रमुख तथ्य

  • मोदी ने इस्तांबुल, तुर्की में तुर्की राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन की अध्यक्षता में जी -20 शिखर सम्मेलन 2015 में भाग लिया. इस दौरान ब्रिक्स नेताओं की बैठक में भी भाग लिया.
  • मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन, स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय, सऊदी अरब के अब्दुल अजीज, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल, यूरोपीयन काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क तथा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लाड जंकर से मुलाकात की.
  • मोदी ने आतंकवाद और शरणार्थी संकट के समाधान हेतु 10 सूत्रीय योजना का प्रस्ताव रखा.
  • जी -20 की बैठक में विकास और जलवायु परिवर्तन पर अपनी एजेंडा का प्रस्ताव रखा.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News