इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2015–16 के दौरान 24 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है. इसमें श्रम बाजार में प्रवेश करने वाले और कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKY) की मुख्य बातें
- इसमें 24 लाख लोगों को कवर किया जाएगा और कौशल प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल योग्यता प्रारुप (NSQF) और उद्योग नीत मानकों पर आधारित होगा.
- इसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) प्रशिक्षण भागीदारों के जरिए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा.
- इसके अलावा केंद्रीय और राज्य सरकार से संबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं का उपयोग प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
- कौशल प्रशिक्षण एनएसडीसी द्वारा 2013-17 की अवधि के लिए आयोजित कौशल अंतर अध्ययन के आधार पर होगा.
- प्रशिक्षण का फोकस उन्नत पाठ्यक्रम, बेहतर शिक्षा शास्त्र और बेहतर प्रशिक्षित प्रशिक्षकों पर होगा.
- प्रशिक्षण में सॉफ्ट स्किल्स, व्यक्तिगत विकास, साफ–सफाई के लिए व्यवहार में परिवर्तन, काम करने की प्रणाली को शामिल किया जाएगा.
- तीसरे पक्ष के मूल्यांकन निकायों द्वारा मूल्यांकन के बाद प्रशिक्षुओं को मौद्रिक पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. प्रत्येक प्रशिक्षु को 8000 रुपये की औसत मौद्रिक पुरस्कार दिया जाएगा.
फंड का आवंटन
- 14 लाख युवाओं के कौशल प्रशिक्षण पर आने वाले कुल 1120 करोड़ रुपये के परिव्यय में से 220 करोड़ रुपये पहले सीखने की मान्यता पर आवंटित किया गया है.
- 67 करोड़ रुपये जागरुकता फैलाने और लामबंदी प्रयासों के लिए दिए गए हैं. लामबंदी स्थानीय स्तर पर कौशल मेलाओं के जरिए किया जाएगा. इसमें राज्य सरकारें, नगर निगम निकाय, पंचायती राज संस्थान और सामुदायिक संगठन शामिल होंगे.
- प्रशिक्षुओं के लिए गुरुओं और नौकरी की सुविधा हेतु 67 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
- उत्तर– पूर्व इलाके के युवाओं को प्रशिक्षिति करने के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
कार्यक्रम की निगरानी
- PMKVY के तहत दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण की बारीकी से निगरानी क्षेत्र कौशल परिषद और राज्य सरकारें करेंगीं.
- सभी प्रशिक्षण केंद्रों, निश्चित गुणवत्ता स्थानों और पाठ्यक्रमों के सत्यापन और विवरण को दर्ज करने के लिए कौशल विकास प्रबंधन सिस्टम (एसडीएमएस) को लाया जाएगा.
- जहां भी संभव हो वहां बायोमेट्रिक सिस्टम और प्रशिक्षण की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी.
- मूल्यांकन के समय प्रशिक्षण लेने वाले सभी व्यक्तियों को फीडबैक देना होगा और यह PMKVY की प्रभावकारिता का मूल्यांकन करने वाले मूल्यांकन प्रारूप का मुख्य तत्व होगा.
- योजना के कार्यान्वयन संबंधी शिकायतों को निपटाने के लिए मजबूत शिकायत निवारण प्रणाली लाई जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation