भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 जुलाई 2014 को “माई गवर्नमेंट.एनआईसी.इन” एक वेब प्लेटफॉर्म लांच किया. यह प्लेटफॉर्म सुशासन में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बनाया गया है.
माई गवर्नमेंट नागरिकों खासकर युवाओं को जमीनी स्तर के विशेष कार्यों और परियोजनाओँ में स्वयंसेवक के तौर पर काम करने की इजाजत देगा. यह आम लोगों को अपने विचारों और सुझावों के जरिए सरकार तक पहुंचने की अनुमति देगा.
इस प्लेटफॉर्म के जरिए देश के विकास में भागीदार बनने के लिए नागरिक को इस पोर्टल पर खुद को पंजीकृत कराना होगा. जिसके बाद प्रतिभागी देश द्वारा सामना की जाने वाली प्रमुख चुनौतियों पर बहस कर पाएंगे. अधिक फोकस्ड भागीदारी के लिए प्लेटफॉर्म को दो हिस्सों में बांटा गया है– डिसकस (बहस) और डू (करो). यह प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DeitY) द्वारा प्रबंधित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation