स्टीफन हार्पर ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से 26 मार्च 2011 को इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे का कारण संसद की अवमानना के मुद्दे पर हाउस ऑफ कामंस में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में पराजित होना था. अविश्वास प्रस्ताव माइकल इग्नेटैफ के नेतृत्व वाली विपक्षी लिबरल पार्टी ने पेश किया जिसे दो अन्य विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया. संसद की अवमानना को लेकर हुए मतदान में स्टीफन हार्पर की अल्पमत कंजरवेटिव (टोरी) पार्टी के पक्ष में 145 मत जबकि विपक्ष में 156 मत पड़े. प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की सिफारिश पर गवर्नर जनरल डेविड जानसन ने 40वीं संसद को भंग कर दो मई को चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया. भंग संसद की कुल 308 सीटों में145 सीटें कंजरवेटिव पार्टी ने जीती थीं.
विदित हो कि कनाडा के संविधान में संसद को भंग करने के 36 दिन के अंदर पुनः चुनाव करने का प्रावधान है. कॉमनवेल्थ देशों में पहली बार किसी देश की सरकार पर संसद की अवमानना का आरोप लगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation