प्रसिद्ध गायक ईएम हनीफा का निधन

Apr 9, 2015, 15:39 IST

उत्कृष्ट धार्मिक गीतों के प्रसिद्ध गायक ईएम हनीफा का 8 अप्रैल 2015 को चेन्नई में निधन हो गया

उत्कृष्ट धार्मिक गीतों के प्रसिद्ध गायक ईएम हनीफा का 8 अप्रैल 2015 को चेन्नई में निधन हो गया. वे 97 वर्ष के थे.


वे अपने प्रसिद्ध गीत इराइवनिदम कायेंथुगल (प्रभु की ओर देखो वे कभी ना नहीं कहते) के लिए सभी धर्मों के बीच जाने जाते हैं.

 
हनीफा ने न केवल धार्मिक गीतों में अपनी आवाज़ दी बल्कि वे द्रविड़ आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए भी जाने जाते हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News