उत्कृष्ट धार्मिक गीतों के प्रसिद्ध गायक ईएम हनीफा का 8 अप्रैल 2015 को चेन्नई में निधन हो गया. वे 97 वर्ष के थे.
वे अपने प्रसिद्ध गीत इराइवनिदम कायेंथुगल (प्रभु की ओर देखो वे कभी ना नहीं कहते) के लिए सभी धर्मों के बीच जाने जाते हैं.
हनीफा ने न केवल धार्मिक गीतों में अपनी आवाज़ दी बल्कि वे द्रविड़ आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए भी जाने जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation