दुनिया के मशहूर कंडक्टर कर्ट मसूर का 88 वर्ष की अवस्था में 19 दिसंबर 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका में निधन हो गया. वह पार्किंसंस रोग से पीड़ित थे.
पुरानी शैली के संगीतज्ञ के रूप में पहचाने जाने वाले मसूर को 1991-2002 तक न्यूयॉर्क फिलहारमोनिक (एनवाईपी) में संगीत निर्देशक के रूप में सेवा देने के लिए भी जाना जाता था. 11 सितम्बर 2001 में आतंकवादी हमलों के बाद “ब्रह्मस डचेज रिक्विम” में उन्होंने क्षमता के अनुरूप फिलहारमोनिक का नेतृत्व किया.
वह मूल रूप से पूर्वी जर्मनी के निवासी थे. 1989 में साम्यवाद के पतन के बाद जर्मनी में फैली हिंसा को रोकने में मदद करने का श्रेय भी कर्ट मसूर को जाता है. 1990 में जब दोनों जर्मनी (पूर्वी और पश्चिमी) पुन: हुए तब उन्होने सरकारी समारोह में बीथोवेन नाइन्थ सिम्फनी का निर्देशन किया.
2000 में मसूर लंदन फिलहारमोनिक आर्केस्ट्रा के प्रिंसिपल कंडक्टर बन गए और 2007 तक पदासीन रहे. अप्रैल 2002 में ओर्केस्ट्रा नेशनल डी फ्रांस (ओएनएफ) के संगीत निर्देशक बन गए 2008 तक इस पद पर कार्य करते रहे.
2012 में मसूर ने वेबसाइट पर खुलासा किया की वे पार्किंसंस रोग से पीड़ित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation