प्रसिद्ध समाजशास्त्री मीरा कौशांबी का 26 फरवरी 2015 को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे प्रसिद्ध इतिहासकार और गणितज्ञ डीडी कौशांबी की सबसे छोटी बेटी थी.
उन्होंने स्टॉकहोम विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीएच.डी. की थी. वे मुंबई के एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन शोध केंद्र के प्रोफेसर और निदेशक के रूप में सेवानिवृत्त हुई. उन्होंने 15 से अधिक पुस्तकों का लेखन, सह-लेखन और संपादन किया.
उनकी पुस्तके
• महात्मा गांधी और प्रेमा कंटक: एक्सप्लोरींग ए रिलेशनशिप
• एक्सप्लोरींग हिस्ट्री
• वूमेन राइटिंग जेंडर: मराठी फिक्शन बिफोर इंडिपेंडेंस
• फेमिनिस्ट विजन ऑर ट्रिजन अगेंस्ट मैन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation