जापान के वास्तुकार सिगेरू बान का चयन प्रित्जकर वास्तुकला पुरस्कार 2014 के लिए किया गया. उन्हें यह पुरस्कार आपदा राहत आश्रयों के लिए रचनात्मक और सस्ती डिजाइन करने हेतु दिया गया. इसकी घोषणा हयात फाउन्डेशन द्वारा 25 मार्च 2014 को की गई. सिगेरू बान को यह पुरस्कार एम्सटर्डम में 13 जून 2014 को दिया जाना है.
यह पुरस्कार पहली बार आपदा पीड़ितों के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए किसी वास्तुकार का चयन किया गया है. सिगेरू बान जापान के सातवें वास्तुकार हैं जिन्हें यह पुरस्कार दिया जाना है.
सिगेरू बान
सिगेरू बान ने आपदा राहत संरचनाओं में अपनी भागीदारी वर्ष 1994 में रवांडा में शुरू की. वह वर्ष 1995 में श्रीलंका, भारत, हैती, इटली और न्यूजीलैंड में निर्माण शुरू करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन, स्वैच्छिक आर्किटेक्ट नेटवर्क की स्थापना की. सिगेरू बान ने वर्ष 2001 में गुजरात के भुज में आए भूकंप में बचाव कार्य किया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation