अंडरस्टैंडिंग भगत सिंह: प्रो चमनलाल
जेएनयू के सामाजिक विज्ञान संस्थान में प्रो चमनलाल की अंग्रेज़ी पुस्तक अंडरस्टैंडिंग भगत सिंह का विमोचन प्रो. रणधीर सिंह ने 3 मई 2013 को किया. इस किताब में भगत सिंह से संबंधित जानकारी दी गई है. इसके तहत बताया गया है कि किस तरह से भगत सिंह ने ईमानदारी और निर्भयता के साथ अपने उद्देश्य को पूरा किया.
विदित हो कि इस कार्यक्रम का संचालन डॉ मणीन्द्र नाथ ठाकुर ने किया और साउथ एशिया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो जीके चड्डा ने अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएनयू के कुलपति प्रो एसके सोपोरी और प्रो शीला भल्ला थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation