धावक मिल्खा सिंह की आत्मकथात्मक फिल्म “भाग मिल्खा भाग” को सातवें एशियाई फिल्म समारोह 2014 में सऊदी अरब में 25 मार्च 2014 को प्रदर्शित किया गया. यह फिल्म उन 12 फिल्मों का हिस्सा है जिसे एशियाई महा वाणिज्य दूतावास क्लब ने एशियाई देशों की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए चयनित किया.
भाग मिल्खा भाग फिल्म फरहान अख्तर और सोनम द्वारा अभिनीत है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित 189 मिनट की यह फिल्म मशहूर धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है. मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख के नाम से भी जाना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation