गोवा के फुटबॉल क्लब चर्चिल ब्रदर्स ने आई लीग फुटबॉल 2013 का खिताब 7 मई 2013 को जीता. फाइनल में चर्चिल ब्रदर्स ने कोलकाता के मोहन बागान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर दूसरी बार यह खिताब प्राप्त किया. चर्चिल के अभी 25 मैचों में 52 अंक हैं. इस जीत से चर्चिल ब्रदर्स फुटबॉल क्लब को 70 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई. पिछले 5 वर्षों में इस राष्ट्रीय लीग को चर्चिल ब्रदर्स और और डेम्पो ने दो-दो जबकि सालगांवकर ने एक बार जीता है. चर्चिल ब्रदर्स ने इससे पहले वर्ष 2008-2009 में खिताब जीता था.
विदित हो कि फुटबॉल कोच सुभाष भौमिक ने भी इस जीत से नई उपलब्धि प्राप्त की. उनके नाम पर अब दो अलग-अलग टीमों का कोच रहते हुए खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे पहले ईस्ट बंगाल ने फुटबॉल भौमिक के कोच रहते हुए वर्ष 2002-03 और वर्ष 2003-04 में खिताब जीते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation