फेसबुक ने 8 जनवरी 2014 को 90 करोड़ रुपये में बेंगलुरु स्थित लिटिल आइ लैब्स का अधिग्रहण किया. इस प्रकार यह फेसबुक द्वारा अधिगृहीत की जाने वाली भारत की पहली और एशियाई की तीसरी कंपनी बन गई. फेसबुक विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है.
लिटिल आइ लैब्स मई 2012 में गिरिधर मूर्ति, कुमार रंगराजन, सत्यम कंडूला और लक्ष्मण कक्कीराला द्वारा स्थापित की गई थी. कुमार रंगराजन लिटिल आइ लैब्स के वर्तमान सीईओ हैं. लिटिल आइ लैब्स एंड्रॉइड ऐप डिवेलपर्स के लिए फेसबुक ऐप्स का मापन, विश्लेषण और ऑप्टिमाइजेशन करने में मदद करने वाला उपकरण विकसित करती है.
इस अधिग्रहण से फेसबुक की समग्र मोबाइल स्ट्रेट्जी को फेसबुक ऐप्स को ट्रैक करने और उसका निष्पादन सुधार सकने वाली प्रौद्योगिकी से सहायता मिलने की आशा है.
यह एक भारतीय उत्पाद की शुरुआत करने वाले सर्वाधिक हाई प्रोफाइल अधिग्रहणों में से एक है. यह अनुभवहीन टेक न्यूबीज (प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नई कंपनियों) का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली गतिविधि साबित हो सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation