सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 26 मार्च 2014 को दो अरब डॉलर में वर्चुअल रियलिटी क्षेत्र की कंपनी आकयूलस वीआर के अधिग्रहण करने की घोषणा की.
विदित हो कि आकयूलस द्वारा हाल में विकसित किया गया ‘आकयूलस रिफ्टइन’ तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. ‘आकयूलस रिफ्टइन’ वास्तव में हेल्मेट की तरह का एक उपकरण होता है, जिसमें वाइजर की जगह एक स्क्रीन लगी होती है. इस स्क्रीन पर विडियो गेम्स भी खेले जा सकते हैं.
आकयूलस रिफ्ट से संबंधित तथ्य
• आकयूलस रिफ्ट तकनीक का विकास वर्ष 2012 में ‘पाल्मर लकी’ द्वारा किया गया.
• आकयूलस रिफ्ट 1280x800 रिजोलुशन पर काम करता है.
• आकयूलस रिफ्ट विंडोज,लाइनेक्स,ओएसएक्स एवं एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation