अमेरिका की फॉर्च्यून पत्रिका की वर्ष 2012 की बिजनेसमैन ऑफ दी ईयर सूची में 3 भारतीयों के नाम शामिल किए गए. फॉर्च्यून पत्रिका की इस सूची में विश्व के 50 व्यवसायी को शामिल किया गया है. यह सूची नवंबर 2012 के तीसरे माह में जारी की गई.
इस सूची में मास्टर-कार्ड इंडिया के सीईओ अजय बंगा और आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर और मेटाकैपिटल मैनेजमेंट के संस्थापक और प्रबंध सहयोगी दीपक नरुला का नाम शामिल है. पत्रिका की सूची में अजय बंगा का 8वां, चंदा कोचर का 18वां और दीपक नरुला का 36 वां स्थान है.
इस फेहरिस्त में एमेज़न के संस्थापक और सीईओ ज़ेफ बेजोस प्रथम स्थान पर हैं जबकि ऐपल के सीईओ टिम कूक का नाम दूसरे स्थान पर रखा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation