फ्रांस के अर्थशास्त्री जीन तिरोल को वर्ष 2014 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 13 अक्टूबर 2014 को प्रदान किया गया. इसकी घोषणा स्टॉकहोम रॉयल एकेडमी ऑफ साइंस ने की. जीन तिरोल को 'मार्केट पावर एँड रेगुलेशन' (बाज़ार संबंधी विश्लेषण और प्रभावशाली कंपनियों पर नियंत्रण कैसे हो) विषय पर शोध के लिए यह सम्मान दिया गया. जीन तिरोल फ़्रांस के टोयूलोज़ स्कूल ऑफ़ इकॉनॉमिक्स में शिक्षक हैं.
फ्रांस के अर्थशास्त्री जीन तिरोल के बारे में
प्रोफेसर तिरोल का जन्म 9 अगस्त 1953 को फ्रांस में हुआ था. जीन तिरोल ने वर्ष 1976 में इकोल पोलिटेक्टिन से इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की और वर्ष 1981 में उन्होंने एमआईटी से पीएचडी की. वर्ष 1984 से वर्ष 1992 तक वह एमआईटी में एसोसिएट प्रोफेसर रहे. जीन तिरोल ने वर्ष 1998 में जॉन वॉन न्यूमेन अवार्ड जीता था. वह वर्ष 1998 में इकॉनोमैट्रिक सोसाइटी और वर्ष 2001 में यूरोपीय आर्थिक संघ के अध्यक्ष थे. तिरोल ने अर्थशास्त्र और वित्त के मामले में 100 से अधिक लेख और छह किताबें लिखी हैं. तिरोल की प्रमुख पुस्तकों में थ्योरी ऑफ इंडस्ट्रियल ऑर्गेनाइजेशन, गेम थ्योरी एंड ए थ्योरी ऑफ इंसेंटिव्स इन प्रोक्योरमेंट एंड रेगुलेशन में शामिल हैं.
जीन तिरोल 50वें ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला है. इससे पहले अर्थशास्त्र के लिए जिन फ्रेंच अर्थशास्त्रियों को नोबेल पुरस्कार मिला उनमें वर्ष 1983 में मौरिस और वर्ष 1988 में जेरार्ड शामिल हैं. जीन तिरोल वर्तमान समय के जाने-माने अर्थशास्त्री हैं और उन्होंने कई आर्थिक मुद्दों पर शोध किया. पिछले वर्ष अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार तीन अमेरिकी नागरिकों को प्रदान किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation