खेल पत्रकार सुभाष कुमार शाम का मुंबई में 28 नवंबर 2011 को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं. सुभाष कुमार शाम ने अपने 50 वर्ष के कॅरिअर में क्रिकेट विश्वकप, टेस्ट मैच, भारतीय टीम का 1985-86 का आस्ट्रेलिया दौरा, दिल्ली एशियाई खेल 1982 और सोल ओलंपिक 1988 को कवर किए थे.
सुभाष कुमार शाम दो दशक तक मुंबई के फ्री प्रेस जरनल के खेल संपादक रहे. वह ‘न्यूज टाइम्स, इंडियन पोस्ट और आब्जर्वर से भी जुड़े रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation