ऑनलाइन बहुब्रांड खुदरा कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन और बेहतर भुगतान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अमरीकी कंपनी यूरोनेट के साथ 4 नवंबर 2014 को समझौता किया. कंपनी ने बताया कि इसके तहत एक डिजिटल गिफ्ट कोड दिया जाएगा. यह आनलाइन खरीददारी के दौरान भुगतान के पुराने साधनों की जगह बेहतर विकल्प साबित होगा.
ग्राहक फ्लिकार्ट पर स्वयं की खरीददारी के लिए इस कोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. फ्लिपकार्ट ने कहा कि देश के प्रमुख बैंकों के ग्राहक शीघ्र ही डिजिटल कोड खरीदने के लिए उनकी आनलाइन बैंकिंग पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने में सक्षम हो सकेंगे. यूरोनेट की इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन सेवा का प्रयोग करने के लिए ग्राहकों को ईमेल के जरिये यह कोड प्राप्त हो सकेगा. कंपनी ने कहा कि उसकी इस पहल से नए ग्राहकों के जुड़ने के साथ ही मौजूदा संचालन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के बारे में
फ्लिपकार्ट (Flipkart) भारत की ई-कॉमर्स कम्पनी है. फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बंगलौर में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा की गई. मूलतः पुस्तकों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री लिए बनी यह वेबसाइट अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य वस्तुएं खरीदने का विकल्प भी देती है. फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और कैश ऑन डिलीवरी के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है. फ्लिपकार्ड ने अपने उत्पाद 'डिजिफ्लिप' (DigiFlip) नाम से बेचना शुरू किया जिसमें कैमरा-बैग, पेन-ड्राइव, हेडफोन तथा कम्प्यूटर के सामान आदि हैं.
यूरोनेट (Euronet) के बारे में
यूरोनेट (Euronet) दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवा प्रदान करने वाली अमेरिकी कंपनी है इसका मुख्यालय केंसास के लीवुड में स्थित है. यह स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम), बिक्री प्वाइंट सेवा (पीओएस), क्रेडिट / डेबिट कार्ड सेवा, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है. यूरोनेट कंपनी को वर्ष 1994 में हेनरी और माइक ब्राउन द्वारा स्थापित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation